भारत ने जीता ओवल टेस्ट मैच,सीरीज में हासिल की 2-1 की बढ़त
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है अब भारत यहां से सीरीज हार नहीं सकता। पहली पारी में केवल 191 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरी पारी में 400 से अधिक रन बनाए। और इस मुकाबले को इंग्लैंड की पकड़ से इतना दूर कर दिया कि भारत के आसपास इंग्लैंड इस पूरे टेस्ट मैच में कहीं दिखाई नहीं दिया।
भारत आखिरी सेशन से पहले जीत से केवल 2 विकेट दूर था। लेकिन जल्दी ही भारत ने आते ही उमेश यादव ने क्रेग ओवर्टन को बोल्ड कर दिया। भारतीय टीम ने इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लिया। इसमें शार्दुल ठाकुर का बेहद बड़ा योगदान था जिसने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया और दूसरी पारी में भी।
2007 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज हार कर नहीं जाएगी। विराट कोहली की कप्तानी में आखिरकार इस युवा भारतीय टीम ने यह बता दिया कि भारतीय टीम विदेश में भी अब लगातार जीत दर्ज कर सकती है और लॉर्ड्स और ओवल में मिली जीत इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।
ओवल टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया फिर चाहे वह जसप्रीत बुमराह हो उमेश यादव हो या फिर या फिर शार्दूल ठाकुर हो। सभी गेंदबाजों ने इस टेस्ट मैच में अपना योगदान दिया है और भारतीय टीम को 2-1 से अजय बढ़त दिला दी है।