एशिया कप में पाकिस्तान को ढेर कर देगा भारत.. इस फार्मूले को अपनाएगी टीम इंडिया
एशिया कप 2023 के चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। टूर्नामेंट का आगाज भले ही 30 अगस्त से हो, लेकिन दुनिया भर की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है, जो 2 सितंबर होने वाला है। टीम इंडिया 2019 के विश्व कप में आखिरी बार पाकिस्तान से खेली थी। ऐसे में 2 सितंबर को होने वाला मुकाबला दोनों के लिए टक्कर का होगा। भारतीय टीम अपनी बिखरी शक्ति बटोरकर पूरी ताकत से पाकिस्तान पर वार करेगी। उसके कई अहम खिलाड़ी टीम में लौट चुके हैं। वहीं पाकिस्तान के सितारे अब गर्दिश में नजर आ रहे हैं।
यह कमजोरी पकड़ में आई
विश्व कप और एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम की बड़ी कमजोरी सामने आ चुकी है। अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान का मध्यक्रम पूरी तरह से फेल हो गया था। पहले मुकाबले में टीम के दो विकेट दो ओवर में गिर गए थे। इसके बाद पूरी टीम 201 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 170 रन था, लेकिन मध्यमक्रम फेल हुआ तो स्कोर 211 रन पर 6 विकेट हो गया। हालांकि जैसे-तैसे टीम जीत गई।
इस प्लॉन से करना होगा काम-तमाम
पाकिस्तान पर पहले पावरप्ले में आक्रमण करना जरूरी है। मोहम्मद सिराज पावरप्ले में 26 विकेट चटका चुके हैं। वहीं भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो चुकी है। आयरलैंड के खिलाफ पहले बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए हैं। बुमराह की अगुवाई में भारत को पहले ओवर से ही अटैक करना होगा। 10 ओवर में भारतीय टीम दो या तीन विकेट ले लेती है तो पाकिस्तान के लिए जीतना कठिन हो जाएगा।