टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने से भारत को होगा फायदा, जाने बड़ी वजह

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से लॉर्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। पहला टेस्ट ड्रा होने के बाद दोनों ही टीमें यह चाहती हैं कि हम लॉर्ड्स टेस्ट में पूरी मजबूती के साथ खेले और जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाएं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि लॉर्ड्स में भारतीय टीम को क्यों टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए यदि भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है तो इस वजह से भारतीय टीम को बेहद फायदा होने वाला हैं।

भारतीय टीम अगर टॉस जीत जाती है तो पहले बल्लेबाजी करना भारतीय टीम के लिए बेहद फायदेमंद होगा। क्योंकि जिस तरह की लॉर्ड्स की पिच है उसे देखते हुए जो भी टीम चौथी पारी में बल्लेबाजी करेगी उसे स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लॉर्ड्स की पिच पर आमतौर पर जैसे-जैसे खेल बढ़ता है स्पिन गेंदबाजी के लिए भी मदद मिलना शुरू हो जाती है। लॉर्ड्स के मैदान पर यदि धूप खिली होती है तो फिर स्पिन गेंदबाजी को हमेशा से ही बेहतरीन स्पिन मिलता है ऐसे में भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दो स्पिन गेंदबाज होंगे जो चौथी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए खासा परेशानी का सबब बन सकते हैं।

मोईन अली भी बन सकते हैं भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा

लॉर्ड्स टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी की मदद की बात हो रही है तो फिर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किए गए मोइन अली को कैसे भुला जा सकता हैं। मोइन अली वह गेंदबाज हैं जिन्हें भारतीय बल्लेबाज बेहद पसंद आते हैं। आंकड़े भी यही कहते हैं कि मोइन अली ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक जितने भी टेस्ट मुकाबले खेले हैं उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को लगभग हर बार अपनी स्पिन के जाल में फसाया है फिर चाहे वह प्रदर्शन भारत में हो या फिर इंग्लैंड में। मोइन अली भारत के खिलाफ 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। इस लिहाज से अगर गेंद स्पिन होगी तो तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मोइन अली खतरा बन सकते हैं।

MUST READ