अगर पिच पर रहेगी घास तो भारत को नहीं होनी चाहिए कोई भी शिकायत:जेम्स एंडरसन
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच कल से नॉटिंघम टेस्ट से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि हम पिच पर हरी भरी घास छोड़ते हैं तो मेरा नहीं खयाल भारतीय टीम को कोई शिकायत होने वाली है सभी टीमें अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाती है।
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीएनएन के हवाले से कहा कि ” हमने जब साल की शुरुआत में भारत का दौरा किया था तब जिन परिस्थितियों में हमने क्रिकेट खेला है तो अगर हम पिच पर थोड़ी घास छोड़ते हैं तो भारतीय टीम को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। भारतीय टीम ने अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाया था और दुनिया में सभी टीमें ऐसा ही करती हैं अगर पेज पर घास छोड़ी जाती है तो भारत के पास भी एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण मौजूद हैं।
दोनों ही टीमें बेहद संतुलित नजर आ रही हैं। ऐसे में इंग्लैंड भी अपनी परिस्थितियों का फायदा उठाकर साल के शुरुआत में भारतीय टीम से मिली हार का बदला जरूर लेना चाहेगा। आपको बता दें साल की शुरुआत में जब इंग्लैंड भारत में टेस्ट वनडे और टी20 श्रखला खेलने आया था तो हर प्रारूप में भारत ने उसे हराया था। खासतौर पर टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत की स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करते नजर आए थे यही कारण है कि इंग्लैंड भी अब अपनी परिस्थितियों का फायदा उठा कर भारत को हराने की योजना बना रहा है।