सिडनी टेस्ट में भारत के पास इतिहास रचने का मौका, रहाणे कर सकते हैं धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
कल सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और 2 बदलाव भी किए गए है, रोहित शर्मा और नवदीप सैनी की टीम में वापसी हो चुकी है, वहीं अभी ऑस्ट्रेलिया टीम की इलेवन सामने नहीं आई है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर सबकी नजर बनी रहेगी क्योंकि अगर भारत सिडनी टेस्ट जीत जाता है तो रहाणे के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अजिंक्य रहाणे इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर सकते हैं।
आपको बता दें की विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद वापस भारत लौट गए थे जिसके बाद अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गयी थी और पहले टेस्ट में शर्मनाक हार मिलने के बाद टीम इंडिया ने रहाणे की कप्तानी में दूसरा टेस्ट मैच शानदार तरीके से जीता था। उस जीत के साथ रहाणे बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान अपने पहले तीन टेस्ट जीतने वाले दूसरे कप्तान भी बन गए थे लेकिन इस मामले में सबसे ऊपर धोनी का नाम है, उन्होंने भारत के लिए कप्तानी करते हुए अपने पहले 4 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी, .ऐसे में अगर रहाणे सिडनी टेस्ट जीतने में सफल हो जाते हैं तो वे धोनी की बराबरी भी कर लेंगे।
वहीं रहाणे की बल्लेबाजी के बारे में बात करें तो इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है, अबतक अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया में अपने बल्ले से 797 टेस्ट रन बना चुके है, अगर अगले 2 टेस्ट मैचों में वह 203 रन और बना लेते हैं तो उनके ऑस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन पुरे हो जाएंगे। वहीं अबतक अजिंक्य रहाणे ने विदेशों में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए 2891 टेस्ट रन अपने नाम किए हैं, ऐसे में रहाणे के पास 3000 रन बनाने का मौका भी रहेगा जिसके लिए उन्हें सिर्फ 109 रन और बनाने पड़ेंगे। आपको बता दें की सचिन तेंदुलकर ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाए है, उन्होंने भारत के लिए 8705 रन बनाए है।
अब देखना होगा की कल जब सिडनी में टेस्ट मैच शुरू होगा तो किसका पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि दोनों ही टीमें इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है, फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच और कप्तान दावा कर चुके है की कल के मैच में डेविड वार्नर की वापसी पक्की है पर टीम की नजरें स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी पर भी बनी रहेगी जिनका बल्ला इस सीरीज में अबतक खामोश ही नजर आ रहा है। वहीं टीम इंडिया भी पिछले 43 साल से सिडनी में टेस्ट मुकाबला नहीं जीती है, ऐसे में रहाणे की कप्तानी में भारत के पास इतिहास रचने का भी बड़ा मौका होगा।