दर्शकों के बिना खेली जाएगी भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज, जानें क्यों BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम !
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का कल अंतिम दिन है और उसी के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो जाएगा। इसके बाद अब इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करेगी जिसकी शुरुआत 5 फरबरी से होगी पर अब ये सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी जिसका फैसला BCCI की अपेक्स काउंसिल मीटिंग के दौरान लिया गया। इसका सीधा कारण यही है की अबतक देश में कोरोना की मार लगातार जारी है और क्रिकेट बोर्ड किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता जिसके चलते बोर्ड ने ये कदम उठाया है। आपको बता दें की भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 5 फरबरी को चेन्नई के क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल इंग्लैंड की टीम भी श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, फिर उसके बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। इस सीरीज के सबसे ज्यादा मैच अहमदाबाद में बने वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर खेले जाने है जिसका नाम मोटेरा क्रिकेट ग्राउंड है। लेकिन दर्शकों के लिए बुरी खबर यही है की उन्हें कोई भी मैच वहां जाकर देखने का मौका नहीं मिलेगा और बंद दरवाजे के पीछे ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाएगा। खिलाड़ियों के लिए भी बायो सिक्योर बबल बना दिया जाएगा जिसके चलते उन्हें कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों की पालना करनी होगी।
आपको बता दें की अभी तक भारत में कोरोना के ऊपर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है जिसके कारण भारत का क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता की खिलाड़ी और दर्शकों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़े। फिलहाल भारत के कुछ मैदानों पर घरेलू टी 20 टूर्नामेंट सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी भी खेली जा रही है जिसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है। बोर्ड ने पहले ही साफ़ कर दिया था की ये टी 20 टूर्नामेंट को देखकर ही आगे फैसले लिए जाएंगे की क्रिकेट का आयोजन किस तरीके से देश में किया जाएगा। बोर्ड की मीटिंग में रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर भी चर्चा की गई जिसके आयोजन के बारे में कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है पर दोनों में से कोई एक टूर्नामेंट इसी साल देखने को मिल सकता है।
अब सवाल यह भी उठते हैं की 2020 का आईपीएल तो कोरोना की वजह से दुबई में देखने को मिला था तो क्या इस बार का आईपीएल सीजन भारत में होगा यां नहीं, हालांकि बोर्ड बता चूका है की चल रहे घरेलू टूर्नामेंट को देखकर इसके बारे में फैसला लिया जाएगा क्योंकि बोर्ड के अधिकारी देखेंगे की देश में क्रिकेट शुरू करने पर इसमें कोरोना कहीं बाधा बनता है या नहीं, उसके बाद ही साफ होगा की इस बार के आईपीएल का आयोजन कहां किया जाता है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी की अगर भारत इंग्लैंड सीरीज भारत में हो रही है तो आईपीएल भी इस बार भारत में ही देखने को मिले।