इंडिया गठबंधन की तुलना मेंढक और तराजू से की.. आतंकी हमले पर यह भी बोले डिप्टी सीएम मौर्य
उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ने दावा किया कि 2024 में भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सारी सीटें जीतेगा और कोई अन्य दल राज्य में कोई खाता भी नहीं खोल पाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि यह गठबंधन वैसा है जैसे एक अनार, सौ बीमार। जैसे तराजू में कोई मेंढक रखकर नहीं तोल सकता वैसे ही यह विपक्षी गठबंधन भी एकजुट नहीं रह सकता। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ पर मौर्य ने कहा कि कोई भी आतंकवादी कहीं भी छिपा हो, हमारी सेना उसे खोज निकालेगी और उनको वहां भेजेगी, जहां उनको जाना चाहिए।