IND VS ENG TEST: ट्रेंटब्रिज में बारिश ने रोका खेल, दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने की वापसी
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच बीच में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली है। लंच तक भारत 97 रनों पर 1 विकेट खोकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा था। लेकिन लंच के बाद वही हुआ जिसका भारतीय टीम को डर था। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड टीम की दूसरे सेशन में वापसी करा दी। जेम्स एंडरसन ने जहां एक ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा और 0 पर विराट कोहली को चलता कर दिया और इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी हालांकि बारिश ने मैच में व्यवधान डाल दिया और जल्द ही टी टाइम की घोषणा कर दी गई। भारत का स्कोर टी टाइम तक 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन हो गया है। रिसभ पन्त 7 और लोकेश राहुल 57 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं
फिर फ्लॉप रहे चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली
आज जब भारत ने दिन की शुरुआत की तो रोहित शर्मा और राहुल ने बेहद संभलकर बल्लेबाजी की और पहले सेशन में रन भी बनाए। लेकिन लंच से ठीक पहले रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी की उन्होंने सबसे पहले चेतेश्वर पुजारा को जल्द चलता किया और उसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भी जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे। और एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा की टीम में जगह को लेकर असमंजस की स्थिति नजर आने लगी है चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच में पुजारा को मौका दिया। और पुजारा पहली पारी में फ्लॉप रहे। खुद विराट कोहली भी शून्य पर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम को अभी इंग्लैंड के स्कोर से 58 रन पीछे है। अब देखना यह है कि अंतिम सेशन में किस तरह से भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के 183 रनों के करीब पहुंचेंगे।