IND VS ENG TEST: दूसरे दिन का पहला सेशन रहा भारत के नाम,लंच तक भारत का स्कोर 97-1 आउट

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र के खेल में भारत ने इंग्लैंड पर पकड़ मजबूत कर ली है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत ने पहले सत्र में 1विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल बेहद शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे।लेकिन लंच से ठीक पहले रोहित शर्मा आउट हो गए। दोनों ने जेम्स एंडरसन स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाजों की शानदार गेंदों को छोड़ा और उसके बाद जहां मौके मिले वहां रन भी बनाए भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में पकड़ मजबूत कर ली है।

पहले सेशन में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने हर गेंद को शानदार तरीके से देखते हुए खेला और अब सेकंड सेशन में राहुल खुलकर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। और यहां से भारत इस टेस्ट मैच में और भी मजबूती की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई देगा। अरसे बाद भारत विदेश में इस तरह की ओपनिंग साझेदारी कर रहा है रोहित शर्मा ने अपने अलग ही अंदाज में आज बल्लेबाजी की है हमेशा की तरह उनका स्ट्राइक रेट कम है लेकिन डिफेंस बेहद ही मजबूत नजर आ रहा है।

MUST READ