IND VS ENG TEST: भारतीय टीम को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन टी टाइम तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को टेस्ट मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है और अंतिम सेशन का खेल अभी होना बाकी है। अब देखना यह है कि आखरी सेशन में भारतीय टीम इंग्लैंड के 6 विकेट हासिल कर पाती है या नहीं।
इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 273 रनों की चुनौती भारत ने दी थी। लेकिन इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन जो रूट अभी भी टिके हुए हैं। भारत की जीत और हार के बीच एक ही विकेट है और वह है इंग्लैंड के कप्तान जो रुट। अगर आखरी सेशन में भारतीय टीम रुट का विकेट जल्दी ले लेती है तो भारतीय टीम पूरी तरह से इस मैच को अपने कब्जे में कर लेगी