IND VS ENG TEST: कैसा रहेगा नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम, जानिए पूरी रिपोर्ट
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला बुधवार को नॉटिंघम में शुरू हो गया हैं। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 183 रनों पर समेट दिया है। और पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। लेकिन अब देखना यह है कि दूसरे दिन कैसा मौसम रहता है इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि आज यानी दूसरे दिन नॉटिंघम में कैसा मौसम रहेगा क्या बारिश के आसार हैं या फिर खेल अपनी गति में चलेगा।
दूसरे दिन बारिश की है प्रबल संभावना
भारत और इंग्लैंड के बीच आज नॉटिंघम टेस्ट का दूसरा दिन है लेकिन दूसरे दिन मौसम के लिहाज से खबर ठीक नहीं है आज के दिन 90 फीसदी दो बार दिन में बारिश की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं और यह बारिश 12 से 1बजे के बीच जो कि इंग्लैंड के समय अनुसार है उस वक्त घने बादल मैच के दौरान दिखाई देंगे लेकिन टी टाइम के बाद 90 फीसदी बारिश की प्रबल संभावनाएं हैं। हालांकि मैच में पूरे समय गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां बिल्कुल अनुकूल रहेगी क्योंकि घने बादल मैदान पर पूरे समय छाए रहेंगे लेकिन एक वक्त ऐसा भी आएगा जब दूसरे दिन हल्की धूप देखने मिलेगी लेकिन केवल कुछ ही समय के लिए।
भारत की टीम 21 रनों पर बिना किसी नुकसान के पहले दिन का खेल खत्म कर चुकी है। क्योंकि बादल पूरे दिन मैदान पर रहेंगे इस लिहाज से भारतीय बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाजी के लिहाज से परिस्थितियां बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो अपनी गेंदबाजी के बल पर भारतीय बल्लेबाजी को समेट सकते हैं इस लिहाज से बेहद संभलकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करनी होगी।