IND VS ENG TEST: लॉर्ड्स टेस्ट में ऐतिहासिक रहा भारत के लिए पहला दिन, बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जिसके पहले दिन अखिल भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा।या यूं कहें कि भारतीय टीम के लिए पहला दिन बेहद ही शानदार रहा। एक ओर जहां लोकेश राहुल ने शतक लगाकर ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। तो वही रोहित शर्मा ने शानदार 83 रन बनाए। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी और वह सफलता विराट कोहली के रूप में मिली। आज विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि कल उनका शतक भी देखने मिलेगा लेकिन वह 42 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
आज जब लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया तब बल्लेबाजी के लिए चुनौती बेहद बड़ी थी। क्योंकि शुरुआती डेढ़ घंटे भारतीय बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करना बेहद मुश्किल हो रहा था रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पूरे संयम के साथ पहले सेशन में बल्लेबाजी की। लेकिन जब बल्लेबाजी के लिए पिच आसान हुई उसके बाद केएल राहुल रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और रन बनाने शुरू कर दिए भारतीय टीम इस वक्त लॉर्ड्स के पहले दिन मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए। केएल राहुल 127 रनों पर नाबाद बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।