IND VS ENG TEST: दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने की वापसी
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के लिहाज से बेहतर नहीं रहा। भारत ने पहले सेशन में सेट बल्लेबाज केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे का विकेट पहले 2 ओवर में ही गवा दिया। लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी की। पंत ने 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौट गए। उसके बाद मोहम्मद शमी भी बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह जल्द ही पवेलियन लौट गए। एक तरफ से जडेजा अब भी 31 रनों पर टिके हुए हैं।
एक बार फिर बल्लेबाजी से नाकाम साबित हुए अजिंक्य रहाणे
आज जब लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत बल्लेबाजी करने आया उस वक्त सबको यह उम्मीद थी कि लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने मिलेगी। लेकिन दूसरे दिन के पहले सेशन में दूसरे ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे अपना विकेट गंवा बैठे और एक बार फिर उनके बल्ले से रन नहीं निकले। ऐसे में अब उनकी जगह पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं। ऐसे में अब यह भी तय नहीं है कि अजिंक्य रहाणे को अगले टेस्ट में मौका मिलेगा या नहीं।