IND VS ENG TEST: टी तक इंग्लैंड ने बनाये 138-4, इस सेशन में भी भारत के नाम आए दो विकेट
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टी टाइम तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। आपको बता दें भारतीय टीम को इस सेशन में भी दो सफलताएं हाथ लगी। और यह दोनों सफलताएं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई है। इंग्लैंड की टीम टी टाइम के ठीक पहले तक अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन टी टाइम से ठीक पहले मोहम्मद शामी ने जॉनी बेयरस्टो का विकेट दिला कर भारतीय टीम की एक बार फिर से वापसी करा दी है।
जो रूट बने भारत की राह में रोड़ा
भारत ने टॉस हारकर गेंदबाजी करते हुए शुरुआत शानदार की थी उन्होंने पहले सेशन में ही 2 विकेट निकाल लिए थे। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारतीय टीम की राह में रोड़ा बनकर खड़े हुए हैं। जो रूट अर्धशतक बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम अब अंतिम सत्र में जो रूट को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी। जिससे इंग्लैंड को कम से कम स्कोर पर रोक सके। इंग्लैंड ने अब तक 138 रन बना लिए हैं और भारतीय टीम चाहेगी कि इंग्लैंड के बाकी के 6 विकेट जल्द से जल्द लेकर 200 के अंदर इंग्लैंड टीम को रोक दें।