IND vs AUS सीरीज को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने की बड़ी भविष्यवाणी, जाने क्या कुछ बोले

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच और तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। बता दें कि भारतीय टीम का दौरे का आगाज 27 नवंबर को वनडे सीरीज से होगा। उसके बाद टीम कंगारू के खिलाफ टी20 और फिर टेस्ट सीरीज का अभियान जारी करेगी।

वकार ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है और उसने अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया है और डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से वे काफी मजबूत लग रहे हैं, लेकिन भारत के पास भी कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो काफी तेजी से उभरे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर अच्छी गेंदबाजी की थी।’

वकार ने आगे कहा, ‘भारत की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली है जिसमें पुजारा और रहाणे जैसे टेस्ट फॉर्मैट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं इसलिए मुझे अच्छे मुकाबले की उम्मीद है।’ वकार ने कहा, ‘रोहित टॉप लेवल के खिलाड़ी हैं, जबकि ईशांत काफी अनुभवी हैं और उन्होंने काफी विकेट हासिल किए हैं और वे टेस्ट मैचों के लिए नहीं आ पाएंगे तो भारत को उनकी कमी खलेगी।’

MUST READ