IND vs AUS: टीम इंडिया की हार पर आग बबूला हुए हरभजन सिंह, कह डाली बड़ी बात

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचो सीरीज का पहला मुकाबला भारत हार गया। जहां आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रनों का लक्ष्य सामने रखा। जवाब में भारतयी टीम केवल 308 रन ही बना सकी। इसी के साथ कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। ऐसे में भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई।

दरअसल, एक क्रिकेट चैनल पर बातचीत के दौैरान हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को लेकर कहा, ‘चीजें भारत के पक्ष में नहीं गई। मैं यह जरूर कहूंगा कि भारत ने टुकडों में अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन टीम की फील्डिंग काफी खराब रही, बहुत मिसफील्ड हुए, बहुत कैच भी छूटे। इंटरनेशनल क्रिकेट में आप आपकी तरफ आने वाली हर कैच को पकड़ना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि ऐसा हो नहीं सका। अगर टीम के फील्डर गेंदबाज को सपोर्ट नहीं करेंगे तो गेंदबाज को चोट पहुंचेगी। यही हुआ है आज।’

हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी को छोड़कर सभी का काफी मुश्किल दिन रहा। यह पहला मुकाबला था और आपको ऑस्ट्रेलया में खेलने के लिए वहां के बाउंस और कंडिशंस से एडजस्ट होना पड़ेगा।

आपको किन लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। तो भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत के ओवरों में नई गेंद से शॉर्ट गेंदें फेंकी। आपको शुरुआत में विकेट चटकाने के लिए फुल लेंथ पर गेंदबाजी करनी होती है, जो की आज नहीं हुआ और यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड पर इतने रन लगाने में कामायब रहा, जिसने चेस के दौरान भारत के जीतने के चांस को कम कर दिया।’

MUST READ