मणिपुर की घटना 4 मई की तो 18 मई को क्यों दर्ज की एफआईआर, सुप्रीम कोर्ट का तीखा सवाल
सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर में वायरल वीडियो मामले की सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि जब घटना 4 मई को हुई तो एफआईआर 18 मई को क्यों दर्ज की गई? 4 मई से 18 मई तक पुलिस क्या कर रही थी? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह घटना सामने आई कि महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया और कम से कम दो के साथ बलात्कार किया गया। तब पुलिस क्या कर रही थी?