बिहार पंचायत चुनाव में भैंस में सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी, वजह जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान

जब भी चुनाव का माहौल आता है तो चुनाव के अलग-अलग नजारे भी देखने को मिलते हैं चाहे प्रत्याशियों की आपस में जुबानी जंग हो या चुनाव प्रचार के अलग-अलग तरीके हो। यह सारे नजारे चुनावी माहौल में आम आदमी को देखने को मिल ही जाते हैं। ऐसे ही एक अजब गजब नजारा देखने को मिला है बिहार में जहां इन दिनों पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं।

चुनाव में जब भी नामांकन भरने की बारी आती है तो सभी प्रत्याशी अलग अलग तरीके से बल प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं कोई बड़े-बड़े काफिलों के साथ नामांकन भरने आता है तो कोई ढोल नगाड़ों के साथ। लेकिन इन सभी तरीकों से हटकर बिहार के कटिहार जिले में मुखिया पद के लिए नामांकन भरने पहुंचे एक प्रत्याशी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोगों की भीड़ उमड़ आयी।

कटिहार के हसनगंज के हथिया दियारा रामपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए खड़े हुए प्रत्याशी आजाद आलम जब अपना नामांकन भरने पहुंचे तो सजी-धजी हुई भैंस में सवार होकर आए। उन्हें देखकर मौजूद सभी लोग हैरान हो गए।और लोगों का हैरान होना भी स्वाभाविक था क्योंकि इससे पहले ऐसा नजारा शायद ही किसी ने देखा होगा।

वही जब आजाद आलम से उनके इस अजीबो गरीब तरीके के पीछे की वजह पूछी गई तो वजह और भी हैरान कर देने वाली सामने आई। आजाद आलम ने बताया कि महंगाई के इस दौर में वे पेट्रोल और डीजल का खर्चा नहीं उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम पशुपालक हैं और भैंस पालते हैं और इसका ही दूध पीते हैं इसलिए इसकी सवारी कर रहे हैं। बिहार के प्रत्याशी की यह चर्चा अब देशभर में की जा रही है वहीं उनका भैंस में सवार हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

MUST READ