डेढ़ महीने में Bitcoin की कीमत हुई आधी, हुआ क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का काम ठप
बिज़नेस डेस्क:– दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत बुधवार को 30 फीसदी कम हो गई। इससे दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर तनाव फ़ैल गया है। भारत में भी जिसने क्रिप्टोकरेंसी पर इन्वेस्ट किया है वो भी तनाव में आ गया है। भारत में तो आलम ये रहा कि क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का काम ही ठप हो गया है।
माहिरों की माने तो, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्वीट और चीन द्वारा क्रिप्टोकरेंसी पर कार्रवाई करने के कारण बिटकॉइन में भरी गिरावट आई है। वहीं बतादे कि, केवल बिटकॉइन ही नहीं बल्कि दूसरी क्रिप्टोकरेंसी dogecoin और ethereum भी आज क्रमशः 45 फीसदी और 40 फीसदी टूटे। अप्रैल से अब तक करीब डेढ महीने दौरान बिटकॉइन की कीमत आधी हो गई है। बुधवार को बिटकॉइन टूटकर 31,000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो कि एक हफ्ते पहले ही बिटकॉइन 55,000 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
/cdn.vox-cdn.com/uploads/chorus_asset/file/19932738/1206292068.jpg.jpg)
इस साल की बात करें तो अप्रैल में क्रिप्टोकरेंसी 60,000 डॉलर तक पहुंच गई। पिछले साल अप्रैल में जिस की कीमत सिर्फ 6,000 डॉलर थी। सिर्फ एक साल में ही बिटकॉइन में दस गुना तक बढ़त हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बिटकॉइन में गिरावट का असर भारत में भी काफी गहरा रहा। बुधवार को भारत में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग कराने वाले दो बड़े एक्सचेंज WazirX और CoinDCX पर इतना ज्यादा ट्रैफिक रहा कि वे ठप पड़ गए।

जानकारों का कहना हैं कि, एक्सचेंजों के ठप पड़ जाने की वजह यह रही कि एक तो बड़ी संख्या में लोग बिटकॉइन से अपना निवेश बाहर निकालने के लिए उमड़ पड़े और दूसरा कारण ये रहा कि बहुत से निवेशक ऐसे भी थे जिन्होंने निचला स्तर होने की वजह से इस करेंसी में जमकर खरीदारी की।