शायराना अंदाज में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना,कहा-सदियों का बनाया,पलो में मिटाया..
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है कई मुद्दों में घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने गुरुवार को ट्वीट के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपने प्रचार प्रसार में जुटे रहते हैं वहीं उन्हें मौजूदा हालातों की कोई भी फिक्र नहीं है।
राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में कविता ट्वीट करते हुए लिखा
” सदियों का बनाया
पलों में मिटाया
देश जानता है कौन
ये कठिन दौर लाया”
कविता की इन पंक्तियों के साथ राहुल गांधी ने वेक्सीन की कमी, चीन के साथ सीमा पर विवाद ,बेरोजगारी, महंगाई ,किसान के मुद्दों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार प्रसार को अपने ट्वीट में हैश टैग किया। वही कविता की पंक्तियों के माध्यम से राहुल गांधी देश में मौजूद कठिन और मुश्किल हालातों के लिए सीधा सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि यह ट्वीट उस वक्त किया गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे पर हैं।