जाने, कोरोना की रफ़्तार को नकेल डालने के उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाया अहम कदम !

नेशनल डेस्क:- देश के सबसे अधिक आबादी वाले देश उत्तर प्रदेश में कोरोना ने अपने पैर शहर के साथ-साथ अब गावों में भी फैला लिए हैं। ऐसे में इस महामारी को नकेल डालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल फॉर्म है और इसके मध्यनज़र कई बड़े फैसले लिए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने सीनियर आईएएस अफसरों को जिलों का नोडल अधिकारी बना दिया है। इसी तरह राज्य के 59 अफसरों को 75 जिलों के नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है।

Uttar Pradesh Cabinet approves 25% subsidy for new units making medical  equipment | Cities News,The Indian Express

बतादे नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के पीछे योगी सरकार का मकसद कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाना है। वहीं बता दें, कि नवनियुक्त नोडल अधिकारी अपने जिले की सारी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी। बता दे डिम्पल वर्मा को हरदोई, राजन शुक्ला को महराजगंज, टी वेंकटेश को अयोध्या, हेमंत राव को इटावा व औरैय्या, बीएल मीना को मूजफ्फरनगर व शामली, प्रभात सरंगी को एटा व हाथरस, सुरेश चंद्रा को बरेली, सुधीर गर्ग को प्रतापगढ़, भुवनेश कुमार को जौनपुर तथा बी हेकाली झिमोमी को देवरिया का नोडल अफसर बनाया गया है।

MUST READ