लोकसभा में ओबीसी आरक्षण से जुड़ा महत्वपूर्ण बिल होगा पेश,पूरा विपक्ष करेगा समर्थन

संसद के मानसून सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन यानी कि आज सोमवार को सरकार 127 वां संविधान संशोधन विधेयक पेश करेगी। इस संविधान संशोधन विधेयक के तहत राज्य सरकारों को ओबीसी सूची बनाने का अधिकार देने का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार लोकसभा में यह विधेयक पेश करेंगे। विधेयक के पारित होने के बाद राज्यों को ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार मिल जाएगा।

बता दें कि ओबीसी आरक्षण से जुड़े इस संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन करने विपक्ष उतर रहा है राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी विपक्षी दल आज संसद में पेश किए जा रहे 127 से संविधान संशोधन विधेयक 2021 का समर्थन करेंगे।

संसद का मानसून सत्र हंगामे के बीच अब तक बीता है पेगासस जासूसी कांड और नए कृषि कानूनों के मुद्दों को लेकर सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से नहीं चल पाई थी लेकिन अब ओबीसी वर्ग के हित के लिए विपक्ष भी उतर कर सामने आया है और इस महत्वपूर्ण बिल का समर्थन कर रहा है।

MUST READ