अगर पुजारा पर भरोसा नहीं तो किसी और को करें टीम में शामिल:सुनील गावस्कर

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब केवल एक ही दिन का समय बाकी रह गया है। टीमों ने लगभग अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। और अब सीरीज शुरू होने से 1 दिन पहले भारत के पूर्व कप्तान व शानदार खिलाड़ी सुनील गावस्कर का एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि टीम मैनेजमेंट को चेतेश्वर पुजारा के खेलने की शैली पर भरोसा नहीं है तो वह किसी और को आजमा सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने हिंदुस्तान टाइम से बातचीत करते हुए कहा कि ” अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगता है कि चेतेश्वर पुजारा की खेलने की शैली ठीक नहीं है तो वह किसी और को आजमा सकते हैं। पुजारा का मजबूत डिफेंस और शैली ही उनके खेल की पहचान है और इसी डिफेंस और शैली की वजह से चेतेश्वर पुजारा ने अपना एक नाम बनाया है और भारत को कई दफा जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा को अपनी तकनीक पर भरोसा रखना चाहिए। यही तरीका उनके काम भी आया है।

गावस्कर ने आगे कहा कि ” चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर डटे रहते हैं इससे नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हुए बल्लेबाज को भरोसा आता है कि वे स्ट्रोक खेलें क्योंकि सामने एक मजबूत खिलाड़ी डटा हुआ है। टीचर पुजारा को अपनी मजबूती के साथ अपनी शैली के साथ बल्लेबाजी करने चाहिए यही उन्हें आगे ले जाएगा।

दरअसल पिछले कुछ समय से चेतेश्वर पुजारा के खराब प्रदर्शन को लेकर उनकी आलोचना लगातार हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा के फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से बाहर करने की जद्दोजहद भी तेज हो गई है। ऐसे में सुनील गावस्कर भी अब उनके समर्थन में उतर आए हैं। अब देखना यह है कि चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किस एप्रोच के साथ बल्लेबाजी करते हैं।

MUST READ