टीम के हित में विराट को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी तो वह करेंगे, पूर्व कोच का बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने 2019 विश्व कप में विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि साल 2019 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजी में विविधता लाने के लिए उन्होंने विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करवाने पर विचार किया था। विराट कोहली की बात की जाए तो विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में नंबर चार पर रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है। उन्होंने 55.7 की औसत से 1767 रन बनाए हैं।
आपको बता दें रवि शास्त्री का मानना है कि अगर टीम हित में कभी नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ती है तो विराट कोहली उस नंबर पर भी बल्लेबाजी करेंगे। साल 2019 में विश्व कप में जिस तरह से भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर सेमीफाइनल मुकाबले में फेल हुआ था उसके बाद से लेकर अब तक नंबर चार की समस्या बनी हुई है।
हालांकि इस वक्त श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर चोटिल चल रहे हैं और इस वजह से नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। अब देखना यह है कि जब एक बार वो फिट होंगे उसके बाद भारतीय टीम का मध्यक्रम किस तरह से होता है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।