हमारे युवा जीत का गोल कर रहे तो कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में जुटे हैं-पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में निशुल्क अन्न वितरण योजना का शुभारंभ किया इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। वही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन राम मंदिर अनुच्छेद 370 कोरोनाकाल उत्तर प्रदेश के विकास सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सियासत में विपक्ष के रवैया पर भी जमकर हमला बोला।

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करीब चार दशक बाद यह स्वर्णिम पल आया है जो हॉकी हमारी राष्ट्रीय पहचान रही है आज हमारे युवाओं ने उस गौरव को फिर से हासिल करने की तरफ देश को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।

5 अगस्त की तारीख है बहुत विशेष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां की 5 अगस्त की यह सारी बहुत विशेष बन इतिहास इसको सालो तक दर्ज करेगा। यह 5 अगस्त ही है जब 2 साल पहले देश ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था ,करीब 7 दशक बाद 5 अगस्त को ही आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार देकर हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था।यही 5 अगस्त है जब पिछले साल कोटि कोटि भारतीयों ने सैकड़ो वर्ष बाद भव्य राम मंदिर निर्माण की ओर पहला कदम रखा था।पीएम ने कहा कि आज फिर एक बार 5 अगस्त की तारीख हमारे लिए उत्साह और उमंग लेकर आई है ओलंपिक में देश के युवाओं ने हॉकी में अपने गौरव को एक बार फिर साबित करने की ओर बहुत बड़ी छलांग लगाई है। पीएम ने कहा कि यह भी संयोग है कि आज के ही दिन ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए इतना पुण्य आयोजन हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ हमारा देश हमारे युवा भारत के लिए नई-नई सिद्धियां प्राप्त करें हैं जीत का गोल कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में जुटे हैं यह देश क्या चाहता है देश क्या हासिल कर रहा है देश कैसे बदल रहे हैं इससे उनको कोई सरोकार नहीं है। पीएम ने कहा कि यह लोग देश के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह देश इन से रुकने वाला नहीं है वह संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 130 करोड़ जनता देश न रुके इस कोशिश में लगी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की भी जमकर सराहना की पीएम मोदी ने कहा कि योगी कर्म से भी योगी है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एमएसपी पर हर साल खरीद के नए रिकॉर्ड बनाए हैं उत्तर प्रदेश में इस साल गेहूं और धान की खरीद में पिछले साल की तुलना में लगभग दो गुनी संख्या में किसानों को एमएससी का लाभ पहुंचा है।

MUST READ