‘अगर मोदी जी को बनाना है 24 में प्रधानमंत्री तो ….. ‘छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने चल दिया बड़ा दांव
छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा होने हैं। ऐसे में राज्य में भाजपा के शीर्ष नेताओ ने बिगुल फूंकना शुरू कर दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य को भगवान् राम का ननिहाल बताते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है मैं प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आया हूं, इसलिए मैं अपनी बात जय श्रीराम बोलकर शुरू करता हूं।अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों को बताने आया हूं कि आपका यह सालों का सपना, ढाई-ढाई पीढ़ी की ये लड़ाई की छत्तीसगढ़ को अलग राज्य मिले, वो लड़ाई कांग्रेस के अत्याचारों से कहीं न कहीं रूकी हुई थी।भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, अटल जी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने छत्तीसगढ़ वालों को छत्तीसगढ़ की भेंट देने का काम किया।
अमित शाह ने यहाँ कोरबा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के खिलाफ कई बड़े हमले किये। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को गरीबी, भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया।भाजपा की सरकार ने 15 साल के अंदर छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर अग्रसर करने का काम किया।
अमित शाह ने कहा कि इस सरकार ने झूठ बोलने… बार बोलने और माइक में बोलने के सूत्र को अपना लिया है। इन्होने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया।बघेल जी, आपने आदिवासियों के लिए क्या किया इसका हिसाब छत्तीसगढ़ की जनता मांग रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह ओबीसी बहुल, आदिवासी बहुल प्रदेश है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की केवल बात करती है लेकिन पिछड़े वर्ग के उत्थान का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। हमने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने से लेकर वजीफा देने तक… इस वर्ग के लिए अनेक काम किए हैं।हमने छत्तीसगढ़ के अंदर गांव-गांव में बिजली भेजने का काम किया,छत्तीसगढ़ की सड़कों के चुस्त-दुरुस्त किया,महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया।हम काम का रिपोर्ट लेकर चलते हैं, वो बताएं कि उन्होंने क्या किया?
स्कूटर से चलने वाले लग्जरी कारों में चलने लगे
मोदी जी द्वारा जनता के विकास के लिए भेजा गया पैसा कहां गया ये देखना हो तो अपने गांव में किसी कांग्रेसी का घर देख लेना। स्कूटर से चलने वाले लग्जरी कारों में चलने लगे… विकास का सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।चुनाव में इनसे हिसाब भी लेना है और इनका हिसाब भी करना है।
2024 में मोदी को बनाना है पीएम तो जितना होगा छत्तीसगढ़
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो 2023 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनानी पड़ेगी। जो लूट भूपेश बघेल ने की है उसकी पाई-पाई का हिसाब भाजपा की सरकार लेगी… ये जनता का पैसा है।शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास को बढ़ाना है तो दो इंजन लगाने पड़ेंगे… एक इंजन दिल्ली में मोदी जी के रूप में आपने लगा ही दिया है, अब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बना कर दूसरा इंजन लगा दीजिए… विकास के जो काम रुक गए हैं वो सब पूरे हो जाएंगे।