ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स सिस्टम में किये बड़े बदलाव, जाने क्या है नया सिस्टम
Liberal Sports Desk : आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण को लेकर पॉइंट सिस्टम में बड़े बदलाव किए हैं आपको बता दें भारत की इंग्लैंड सीरीज से दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण की शुरुआत होगी उससे पहले आईसीसी ने अपने पॉइंट सिस्टम प्रणाली में नए बदलाव किए हैं।
नए पॉइंट सिस्टम प्रणाली में जीत में कितने मिलेंगे अंक
आईसीसी के द्वारा जारी किए गए नए प्वाइंट सिस्टम प्रणाली में अब मैं जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलेंगे व मैच का नतीजा ड्रा होता है तो दोनों ही टीमो को 4-4 अंक दिए जाएंगे।
मैच के टाई होने पर दिए जाएंगे दोनों टीमों को 6-6 अंक
आपको बता दें यदि दोनों टीमों के बीच मैच टाई हो जाता है तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के बीच 6-,6 अंक बांट दिए जाएंगे।
आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि जीते गए अंकों के प्रतिशत का उपयोग 2021-23 के चक्र में स्थानों का निर्धारण करने के लिए किया जाएगा. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले प्रत्येक टेस्ट सीरीज के लिए 120 अंक तय किए गए थे, जिससे असमानता पैदा होती थी क्योंकि दो टेस्ट मैचों की एक सीरीज में एक टेस्ट जीतने पर टीम को 60 अंक मिल जाते थे, जबकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर केवल 24 अंक मिलते थे। जिसको देखते हुए यह बदलाव किया गया है।
आईसीसी ने नए प्वाइंट सिस्टम को सरल बनाने के लिए यह बदलाव किए हैं जिससे किसी भी टीम को प्वाइंट सिस्टम समझने में समस्या ना आए वह अंको को लेकर कोई व्यवधान ना हो।
आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलारडाइस ने कहा कि हमें प्रतिक्रिया मिली कि पिछली अंक प्रणाली को सरल बनाने की जरूरत है. क्रिकेट समिति ने प्रत्येक मैच के लिए एक नई मानकीकृत प्रणाली का प्रस्ताव रखते समय इसे ध्यान में रखा।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण में 5-5 टेस्ट मैचों की केवल दो ही सीरीज खेली जाएंगी जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्टों की एक सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच पांच टेस्ट मैचों की एक सीरीज जो कि एशेज है वह खेली जाएगी।
🔸 12 points available every match, irrespective of series length
— ICC (@ICC) July 14, 2021
🔸 Teams to be ranked on percentage of points won
The new points system for #WTC23 is revealed 🔢 pic.twitter.com/9IglLPKRa1
आपको बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चरण का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्रथम चरण का खिताब भी अपने नाम किया था