भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को आईसीसी ने दी बड़ी सजा
Liberal Sports Desk : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के ऊपर आईसीसी ने बड़ी कार्यवाही कर दी है आपको बता दें ओवल टेस्ट मैच में लोकेश राहुल आउट होने के बाद अंपायर के निर्णय पर अपनी नाराजगी जताते हुए दिखाई दिए जिसके बाद उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के मुताबिक खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के बर्ताव की व्याख्या की जाती है। इस निर्णय में यह भी बताया जाता है कि अंपायर के निर्णय पर नाराजगी जाहिर करना भी इस लेवल के तहत आते हैं और उनके ऊपर आईसीसी ने 15 फ़ीसदी मैच फीस का जुर्माना कर दिया है।
ओवल टेस्ट मैच में लोकेश राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जेम्स एंडरसन की एक गेंद खेलने से चूक गए और वह विकेटकीपर के दस्तानों में जा पहुंची। और एंडरसन ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। हालांकि लोकेश राहुल ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन रिव्यू लोकेश राहुल के काम नहीं आया और लोकेश राहुल को आउट दे दिया गया। जिसके बाद लोकेश राहुल काफी देर तक अपनी नाराजगी अंपायर के साथ जाहिर करते रहे और उसके बाद पवेलियन लौटे जिसके बाद उनके ऊपर यह कार्रवाई की गई है।
हालांकि रीप्ले में यह स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था कि गेंद लोकेश राहुल के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई है या फिर उनके पैड पर लगकर गई है। लेकिन उसके बावजूद लोकेश राहुल को आउट करार दे दिया गया।