ICC ने किया टी 20 विश्वकप के शेड्यूल का एलान,देखें पूरा शेड्यूल

Liberal Sports Desk : आईसीसी ने मंगलवार को अक्टूबर 2021 से यूएई और ओमान में होने वाले T20 विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा जिस मैच से भारत टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत भी करेगी। और भारतीय टीम को पहला ही मैच ऐसा मिल गया है जिसमें भारतीय टीम पूरे जोश के साथ खेलने उतरेगी।

आपको बता दें सुपर 12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी।जिसका पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी शानदार टीमों के बीच खेला जाएगा यह एक बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला भी होगा।

टी 20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। पहले हफ्ते में राउंड 1 के मैच खेले जाएंगे। जिसमें 8 टीमें सुपर 12 में क्वालीफाई करने के लिए दो अलग-अलग ग्रुप से मुकाबला करेंगी। 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांट दिया गया है इनमें से 2-2 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

वही सुपर 12 की बात करे तो इसे भी 6-6 टीमों के ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ही ग्रुप से चार चार टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि दो-दो टीमें राउंड 1 से क्वालीफाई करके आएंगी।

t20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा और 14 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा

MUST READ