आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप के ग्रुपों की हुई घोषणा, भारत और पाकिस्तान को रखा एक ही ग्रुप में

Liberal Sports Desk :आईसीसी ने शुक्रवार को अक्टूबर में यूएई और ओमान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप टीमों के ग्रुपों की घोषणा कर दी है। जिसमें भारत पाकिस्तान न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान इन टीमों को सुपर 12 के ग्रुप 2 में रखा गया है।

राउंड एक मे होंगी 8 टीमें

आपको बता दें कि राउंड 1 में 8 टीमें होंगी जिसमें ऑटोमेटिक क्वालीफायर श्रीलंकाऔर बांग्लादेश की टीमें भी होंगी। यह टीमें उन टीमों के खिलाफ खेलेंगी जिन्होंने क्वालीफाइंग के जरिए जगह बनाई है।

आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में जबकि ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में होंगे।

सुपर-12 में ग्रुप-1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका है। इनके अलावा राउंड-1 से क्वालीफाई करने वाली अन्य दो टीम भी इस ग्रुप में शामिल होंगी

ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और राउंड-1 से क्वालीफाई करने वाली अन्य दो टीम होंगी।

दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर-12 स्टेज में पहुंचेगी। दो टीमें 20 मार्च 2021 की टीम रैंकिंग के आधार पर चुनी जाएंगी।

MUST READ