ICC का फाइनल खेलते हुए कोहली ने तोड़ा गंभीर का रिकॉर्ड, भारत की तरफ से निकले सबसे आगे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के सॉउथैंप्टन मैदान पर चल रहा है लेकिन आज बारिश के चलते चौथे दिन का खेल भी देसरी से ही शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में अबतक काफी सारे रिकॉर्ड भी बन रहे हैं और जब रिकॉर्ड की बात होती है तो किंग कोहली का नाम सबसे आगे रहता है। यह फाइनल मुकाबला विराट कोहली के लिए सबसे बड़ा इसलिए भी है क्योंकि इस मुकाबले में विराट के पास कई रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का मौका था। विराट कोहली ने बतौर भारतीय ICC का फाइनल खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मामले में किंग कोहली ने अब गौतम गंभीर को भी पीछे छोड़ दिया है और सूचि में सबसे आगे निकल गए हैं।

दरअसल पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 44 रन बनाए। हालांकि विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह 2 साल बाद बड़ा शतक लगाएंगे लेकिन 44 रन बनाकर भी किंग कोहली कई रिकॉर्ड बना गए। बतौर भारतीय ICC का फाइनल खेलते हुए विराट कोहली के नाम 204 रन हो चुके हैं जबकि उनसे पहले यह रिकॉर्ड गंभीर के नाम था जिन्होंने ICC के फाइनल खेलते हुए 2 ही पारियां खेली है और 172 रन बनाए थे। इस लिस्ट में अगला नाम सौरव गांगुली का है जिन्होंने 2 पारियों में 141 रन बनाए हैं वहीं सेहवाग ने भी 4 पारियां खेलकर 120 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पांचवा नंबर युवराज सिंह का है जिन्होंने 6 पारियां खेलकर 110 रन बनाए हैं। ऐसे में इस मामले में अब विराट कोहली सबसे आगे निकल चुके हैं।

यही नहीं विराट कोहली ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। किंग कोहली ने भारत की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 13 हज़ार 492 रन अपने नाम किए हैं। ऐसे में यह फाइनल मुकाबला अबतक विराट कोहली के लिए काफी खास रहा है। मैदान पर उतरते ही विराट ने धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। अब किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई ,कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को सिर्फ 217 रन पर ही समेट दिया। युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 5 विकेट निकालकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। और अब जवाब में कीवी टीम के बल्लेबाज भी शानदार खेल दिखा रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम 101 रन बनाकर 2 विकेट खो चुकी है लेकिन अभी कप्तान विलियम्सन और टेलर की जोड़ी को तोड़ना बाकी है। आज सॉउथैंप्टन में बारिश एक बार फिर खलल डाल सकती है। लेकिन विराट कोहली की नजर अब अपने गेंदबाज़ों पर टिकी हुई है जो भारत की वापसी करवा सकते हैं।

MUST READ