‘मेरे पास पैसो की कमी नहीं’, शिवराज बोले – दिग्विजय की नजरो में औरंगजेब है मामा
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं राजनेताओ के जुबानी वार और भी तेज हो रहे हैं। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साथ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला बोला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर तो यह आरोप भी लगा दिए कि वे अधिकारियो को धमका भी रहे हैं।
अधिकारियो को धमका रहे दिग्विजय सिंह
दरअसल बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कृषक मित्र योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अधिकारियों को धमकाते हैं, पूछते हैं कि पैसा कहां से आ रहा है। उनकी नजर में मामा मामा नहीं औरंगजेब हो गया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप पैसे के लिए रोते थे, पर हमारी सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। जब अच्छे लोग और धर्मात्मा लोग सरकार चलाते हैं तो परमात्मा भी पूरी मदद करते हैं।
दिग्विजय पर साधा निशान,कमलनाथ पर भी किया वार
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह अधिकारियों को धमका रहे कि पैसे की हेराफेरी हो रही है। इतना पैसा आ कहां से रहा है? पूर्व मुख्यमंत्री (कमलनाथ) कहते थे कि मैं क्या करूं मेरे पास पैसे ही नहीं हैं? मामा सब खाली कर दिया। सिर्फ रोते रहते थे। मैं कहता हूं कि मेरे पास पैसे की कमी नहीं है.
किसानो को 6000 हजार देगा मामा
सीएम ने आगे कहा कि किसानों को 6000 रुपये प्रधानमंत्री दे रहे हैं, तो 6000 रुपये सीएम देंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता ही नहीं, प्राण दाता भी हैं। आपकी अथक मेहनत से एमपी को कृषि के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिले हैं।