मैं विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हूं,पर मैं कभी भी इस चीज को हल्के में नहीं लेता,भारतीय दिग्गज का बयान

Liberal Sports Desk : भारतीय टीम इस समय बल्लेबाजी में हो गेंदबाजी में हो या फिर फील्डिंग में हर स्तर में भारतीय टीम में बेहद ही सुधार देखने मिला है। लेकिन एक क्षेत्र ऐसा है जहां पर भारतीय टीम में पिछले कुछ लंबे समय से सुधार हुआ है और उसकी वजह है भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविद्र जडेजा। जो अपनी फील्डिंग के बल पर 20 से 25 रन बचाने की क्षमता रखते हैं और यही वजह रहती है कि बल्लेबाज रविंद्र जडेजा के आस पास से रन लेने से कतराता है। क्योंकि रविंद्र जडेजा का राकेट आर्म थ्रो 25 गज दूर से भी स्टम्प पर अपना निशाना लगा ही देता है अब इसी बात को लेकर रविंद्र जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

टाइम्स टाइम्स ऑफ से हुई बातचीत में रविंद्र जडेजा ने कहा कि ” हां मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक जरूर हूं लेकिन मैं कभी भी इस चीज को हल्के में नहीं लेता। मैं हमेशा अपनी फिटनेस पर काम करता हूं इसी वजह से मैं बेहतर फील्डिंग करता हूं। मैं अपने शोल्डर के बहुत सारे व्यायाम करता हूं और दौड़ता भी हूं। यही वजह है कि मैं अपनी फिटनेस बनाए रखता हूं और इसी वजह से मैदान में मुझे मदद मिलती है।

रविंद्र रविंद्र जडेजा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की फिटनेस को लेकर कहा कि “विराट कोहली काफी फिट उत्साही और सक्रिय खिलाड़ी है यह सभी जानते हैं। विराट कोहली बेहद ही फिट खिलाड़ी हैं इसलिए सभी खिलाड़ियों को उनके मानकों के ऊपर ही उठना होगा। भारतीय टीम में हर कोई अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है। और आपको यह अंतर मैदान पर भी देखने मिलेगा।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के व विश्व क्रिकेट के मौजूदा वक्त में सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक हैं। और रविंद्र जडेजा ने पिछले कुछ समय में अपनी शानदार फील्डिंग के बल पर यह करके भी दिखाया है कि उनमें फील्डिंग के दौरान एक अलग ही स्फूर्ति भी दिखाई देती है कई ऐसे मौके भी आए हैं जब रविंद्र जडेजा ने अपनी फील्डिंग से भारतीय टीम को कई मैच भी जिताये हैं। यही कारण है कि जब रविंद्र जडेजा पॉइंट पर फील्डिंग करते हैं तब बल्लेबाज उनके आसपास से रन लेने से कतराते हैं।

MUST READ