कैसा है लॉर्ड्स में टीम इंडिया का अब तक का टेस्ट रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर आज से खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था जहां भारत लगभग जीत के बेहद करीब नजर आ रहा था। लेकिन बारिश की वजह से मैच का नतीजा ड्रॉ में बदल गया। अब भारत और इंग्लैंड की टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी और लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम के लिहाज से आंकड़े कुछ ठीक नहीं है।
लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक केवल 2 टेस्ट ही जीत स्का है भारत
लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड यहां पर बेहद ही खराब नजर आ रहा है। भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम केवल 2 टेस्ट मुकाबले ही जीत पाई है। उसमें से एक टेस्ट मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2014 में लॉर्ड्स टेस्ट में आया था जिसमें इशांत शर्मा के एक शानदार स्पेल की बदौलत भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में फतह हासिल की थी।
लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने 18 मैच खेले हैं और उसमें से 12 टेस्ट मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यानी कि रिकॉर्ड बेहद ही खराब नजर आ रहा है हालांकि भारतीय टीम का नॉटिंघम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास बेहद शानदार है लेकिन यह आंकड़े भारतीय टीम के लिए थोड़े से निराशाजनक है।
भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स में 2014 में अजिंक्य रहाणे ने एक शानदार शतक लगाया था लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। ऐसे में यदि भारतीय टीम को लार्ड्स के मैदान में जीत हासिल करनी है तो बेहद शानदार खेल दिखाना होगा क्योंकि आंकड़े भारतीय टीम के विपरीत ही जा रहे हैं।