उत्तरप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, CM ने किया स्वागत

रविवार को गृहमंत्री अमित शाह अपने एकदिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए हैं । 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। स्वागत के दौरान अन्य वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि यहां से गृह मंत्री अमित शाह राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से पिपरसड मैं स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस की नींव रखने पहुंचे साथ ही कार्यक्रम में सभा को संबोधित भी करेंगे।

अपने एकदिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे में गृह मंत्री अमित शाह राज्य को कई बड़ी सौगात देंगे। गृहमंत्री विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा गृहमंत्री करेंगे क्या वे भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने जाएंगे। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह का यह एक दिवसीय दौरा उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाराणसी का दौरा कर कई बड़ी सौगाते राज्य को प्रदान की थी।

गृह मंत्री के कार्यक्रम में बताया गया कि वे मिर्जापुर पहुंचकर विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे और वहां भी भगवान की पूजा करेंगे। इसके साथ ही विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना के शिलान्यास और रोपवे सहित अन्य कई विकास योजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम तय किए गए हैं।

MUST READ