अश्विन के प्रदर्शन पर उनकी पत्नी बोली – मैच से पहले इस तकलीफ से जूझ रहे थे मेरे पति

आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ, जहां हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को हार के मुंह से निकाला। टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त खेल दिखाया, रिषभ पंत और पुजारा के बीच की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को परेशान करके रख दिया और उनके गेंदबाज भी विकेट लेने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें की अश्विन इस मैच से पहले पीठ की दर्द से काफी परेशान थे जिसके बारे में उनकी पत्नी ने जानकारी थी। अश्विन की पत्नी ने बोला – मैं हैरान हूं की इतनी दर्द के बाद भी मेरे पति ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और मैच हारने से बचा लिया।

अश्विन की पत्नी ने आगे कहा – मैच के बीच मेरी उनसे बात हुई थी और उन्होंने बताया की पीठ में काफी दर्द है जिसके चलते वो गेंदबाजी के दौरान भी नीचे झुक नहीं पा रहे थे और ना ही अपने जूते के फीते बांध पा रहे थे पर मुझे अपने पति पर गर्व है जिन्होंने टीम के लिए अपने दर्द को भुलाकर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाकर सबका दिल जीत लिया। बता दें की चोटिल होने के कारण रविंद्र जडेजा मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और उनकी जगह अश्विन को आकर बल्लेबाजी करके मैच को बचाने की जिम्मेदारी निभानी थी और अश्विन ने भी ऐसा ही किया, आश्विन ने विहारी के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और 128 गेंदों का सामना करके 39 रन बनाए जिसकी कीमत टीम इंडिया भी जानती है और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी जानते है।

अगर मैच के उस मोड़ पर अश्विन का विकेट चला जाता तो शायद ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर लेता पर टीम इंडिया सोच चुकी थी की अब किसी भी हाल में मुकाबला अपने हाथ से नहीं जाने देना। अब 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और चौथा मुकाबला 15 जनवरी को ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर आएंगी क्योंकि सीरीज जीतने का अब अंतिम मौका दोनों टीमों के पास होगा। हो सकता है की अगले मैच में भी टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिले, फ़िलहाल खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भारतीय टीम के लिए रुकने का नाम नहीं ले रहा पर फिर भी टीम इंडिया हार मानने को तैयार नहीं है जो सिडनी मैच में बिलकुल साफ देखने को मिला।

भारतीय क्रिकेट फैंस को भी उम्मीद होगी की अंतिम मैच में टीम का कोई भी खिलाड़ी चोटिल ना हो और टीम सीरीज जीतकर ही भारत वापस लौटे, क्योंकि पिछले दौरे में भी विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था। इस बार भी रहाणे की कप्तानी में टीम के पास सीरीज जीतने का बड़ा मौका है क्योंकि पहला टेस्ट खेलकर कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के पास भारत वापस लौट गए थे, आपको जानकारी दे दें की अनुष्का शर्मा ने आज दोपहर को बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद विराट ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खूबसूरत संदेश लिखा है।

MUST READ