आईएसआई और पाकिस्तान का मददगार गिरफ्तार.. ऐसे करता था आतंकियों की मदद

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ आपराधिक साजिश के तहत अवैध हथियार इक_ा करने के आरोप में कलीम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह साजिश के तहत अवैध हथियार जुटाकर देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता एवं सामाजिक सौहार्द को विघटित करने और भारत की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा को क्षति पहुंचाने के प्रयास में था। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था और मोबाइल पर भी साजिश रच रहा था। एसटीएफ का कहना है कि भारत में सुरक्षा से संबंधित स्थानों की तस्वीरें और व्हाट्सएप संदेश आईएसआई और पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को भेजे गए थे।

MUST READ