यूएई में इस तरह के है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
Liberal Sports Desk : आज से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है। और शुरुआत भी उन दो टीमों के बीच मुकाबले से होने वाली है जो आईपीएल में अब तक की सफल टीमों में शुमार रही हैं। एक ओर मुंबई इंडियंस है तो दूसरी और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स है जो हर सीजन अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार रहती है। लेकिन आईपीएल का जो प्रथम चरण था वह भारत में आयोजित हुआ था लेकिन अब आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में आयोजित हो रहा है। इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपको मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यूएई में खेले गए मैचों के आंकड़े बताने वाले हैं। साथ में यह भी बताने वाले हैं कि यूएई की परिस्थितियों में मुंबई और चेन्नई के बीच किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
यूएई में कुछ इस तरह के हैं दोनों टीमों के बीच के आंकड़े
2020 में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था। और वह आयोजन बिना फैंस के किया गया था। लेकिन बिना फैंस के बावजूद यह आईपीएल सुपरहिट साबित हुआ था। अब एक बार फिर से आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है ऐसे में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यूएई में अब तक 3 मुकाबले हुए हैं। जिसमें सीएसके ने बाजी मारते हुए 2-11 से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
2020 में यूएई में दोनों मुकाबले में सीएसके ने मारी थी बाजी
2020 आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही मुकाबले में चेन्नई ने बाजी मारी थी। ऐसे में यह बात तो तय है कि चेन्नई की टीम यूएई की परिस्थितियों में मुंबई के ऊपर हावी नजर आती है। 2020 में खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस पर भारी नजर आई थी और अंबाती रायडू की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने मुंबई इंडियंस को मुकाबले में मात दी थी। और उसके बाद अगले लीग मैच में भी उसने मुंबई इंडियंस को हराया था। ऐसे में रिकॉर्ड तो फिलहाल यूएई की परिस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के अनुकूल नजर आ रहे हैं लेकिन बात मुंबई इंडियंस की की जाए तो मुंबई इंडियंस भी वापसी करना जानती है और रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश भी यही रहेगी कि जीत से कुछ हिसाब बराबर किया जाए।