UPSC पास करने से पहले हुए करोड़पति, फिर ऐसे IPS बनकर रवि मोहन ने किया कमाल
यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं ये तो एस्पिरेंट्स ही जानते हैं। लेकिन इस परीक्षा में कई ऐसे भी स्टूडेंट्स शामिल होते हैं जो बेहद ही आसानी से इस परीक्षा को पास कर जाते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं रवि मोहन सैनी जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की। ख़ास बात यह है कि यूपीएससी में सफल होने से पहले वे महज 14 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे।
2001 में जीता कौन बनेगा करोड़पति में इनाम
रवि मोहन सैनी ने साल 2001 में महज 14 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर टीवी शो केबीसी जूनियर में 1 करोड़ रुपये जीते थे। लेकिन इस विराट सफलता के बाद भी उन्होंने मेहनत नहीं छोड़ी। रवि आगे की हर पढ़ाई में टॉपर रहे। उन्होंने एमबीबीएस भी किया। इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी में अपनी जोर आजमाइश की और तीसरे प्रयास में ही आईपीएस अफसर बन गए।
पिता से मिली प्रेरणा
अपने एक इंटरव्यू में रवि मोहन कहते हैं कि अपनी स्कूली शिक्षा के बाद, मैंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। मैं एमबीबीएस के बाद अपनी इंटर्नशिप कर रहा था जब मैंने यूपीएससी क्लियर किया। मेरे पिता नौसेना में थे और मैं पुलिस बल में शामिल हो गया। मैं उनसे प्रेरित हूं।
2014 में बने आईपीएस अफसर
रवि मोहन सैनी 2012 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए और प्रारंभिक परीक्षा पास करने में सफल रहे लेकिन वह मुख्य परीक्षा पास नहीं कर सके।इसके बाद वह 2013 में एक बार फिर यूपीएससी में शामिल हुए और भारतीय डाक और दूरसंचार, लेखा और वित्त सेवाओं के लिए चुने गए। 2014 में, उन्होंने फिर से परीक्षा में बैठने का फैसला किया और फिर 461 की अखिल भारतीय रैंक के साथ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए स्थान हासिल किया।