वैष्णव देवी के दर्शन के बाद क्या राहुल हो गए हैं आध्यात्मिक ? सियासी मंच से जानिए क्या बताया लक्ष्मी और दुर्गा का अर्थ
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी हालही में जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए थे जहाँ उन्होंने पैदल यात्रा कर माँ वैष्णव देवी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया था। वहीँ जम्मू से लौटने के बाद राहुल का एक नया स्वरुप ही देखने को मिल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी वैष्णव देवी के दर्शन के बाद से एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं। राहुल गाँधी का ये नया रूप धार्मिकता से भरा हुआ है। और अब वे किसी धमर्गुरु की भांति हिंदुत्व पर उपदेश देते भी नजर आने लगे हैं। तभी तो वे मां दुर्गा और लक्ष्मी का अर्थ लोगो को समझा रहे हैं।
दरअसल मौका था राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का। जहाँ सम्मिलित होने राहुल गाँधी पहुंचे लेकिन सियासी मंच से राहुल ने धर्म और अध्यात्म की बाते कर सबको हैरान कर दिया।
राहुल गाँधी ने कार्य्रकम में मौजूद सभा से पुछा कि क्या किसी को पता है कि लक्ष्मी माता क्या हैं? इस शब्द का मतलब क्या होता है? राहुल के सवाल पर जब किसी ने कहा कि लक्ष्मी ‘नारी शक्ति’ है तो राहुल ने नकार दिया।
तब देवी लक्ष्मी का अर्थ समझाते हुए राहुल ने कहा कि लोग कहते हैं कि लक्ष्मी वह शक्ति है जो घर में पैसा लाती है लेकिन यह गलत है .इसके जवाब में राहुल ने बताया कि लोग लक्ष्मी शब्द का गलत मतलब निकालते हैं। राहुल ने कहा लक्ष्मी शब्द लक्ष्य से आता है।राहुल ने कहा कि लक्ष्मी वह शक्ति है जो लक्ष्य को पूरा करती है।
किसी वयक्ति के दिल में जो लक्ष्य होता है लक्ष्मी उसे पूरा करती है। व्यक्ति के लक्ष्य को पूरा करने वाली शक्ति को ही हम लक्ष्मी कहते हैं।उदाहरण देते हुए राहुल ने बताया अगर किसी का लक्ष्य पैसे कमाने का है तो लक्ष्मी वो पूरा करती हैं। इसलिए जब किसी व्यक्ति के पास पैसे आ जाते हैं तो लोग कहते हैं लक्ष्मी ने काम कर दिया।
माँ लक्ष्मी का अर्थ बताने के बाद राहुल ने लोगो को मां दुर्गा का मतलब भी बताया। राहुल ने पहले लोगो से पुछा दुर्गा क्या है? फिर राहुल ने बताया दुर्गा शब्द आता है दुर्ग से और दुर्ग का मतलब होता हैकिला। राहुल ने कहा दुर्गा का मतलब वो शक्ति है जो रक्षा करती है। इस तरह जो शक्ति लक्ष्य पूरा करती है वह लक्ष्मी व जो शक्ति रक्षा करती है दुर्गा कहलाती है।