नीरज के गोल्ड जीतने पर जमकर नाचे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज,सीएम ने की करोड़ो के इनाम की बौछार

टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। भारत के लिए स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बदौलत भारत को 13 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलवाया। और उसके साथ ही ट्रैक एवं फील्ड इवेंट में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। नीरज की उपलब्धि पर देश गौरवान्वित है जश्न मना रहा है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर नीरज के निज निवास पानीपत तक लोग इस ऐतिहासिक जीत के जश्न की खुशी में डूबे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत देशभर के राजनेताओं वह दिग्गज हस्तियों ने नीरज को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी तो वही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल भेज जश्न में जमकर झूमे।

जमकर नाचे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपने निराले अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं वही जब हरियाणा हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया तो ऐसे में भी अपने आप को कैसे रोक सकते थे पदक जीते हैं अनिल विज झूम उठे उन्होंने अपने साथियों के साथ जमकर डांस किया और जश्न में सराबोर हो गए। हरियाणा के गृह मंत्री ने अपने साथियों के साथ जश्न मनाया और झूमते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए।

हरियाणा के छोरे ने गाड़ दिया लठ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी नीरज चोपड़ा को उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर हरियाणा के खास अंदाज में बधाई दी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि टोक्यो में हरियाणा के छोरे ने लठ गाड़ दिया और भले वाला लठ गाड़ दिया उन्होंने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप हमें गोल्ड मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज हमने प्रत्यक्ष मैच देखा यह बहुत खुशी का पल है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है हरियाणा की उपलब्धि है ।इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को इनामी राशि के रूप में 6 करोड़ रुपए और प्रथम श्रेणी की नौकरी देने की घोषणा हरियाणा सरकार की ओर से की है।

MUST READ