नूंह हिंसा के बाद जागी हरियाणा सरकार.. सोशल मीडिया को स्कैन करने अब होंगे ये प्रयास

हरियाणा के नूंह में दो पक्षों के बीच सांप्रदायिक हिंसा के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम हर सोशल मीडिया को स्कैन कर रहे हैं। हमने एक विशेष समिति बनाई है जिसमें आईटी सेल के सदस्य शामिल हैं। यह पूरे सोशल मीडिया को स्कैन करेगा। स्कैन के दौरान अगर यह बात सामने आती है कि किसी ने भडक़ाऊ पोस्ट डाली है तो कार्रवाई की जाएगी।

नमाज के लिए किसी को नहीं रोका : एसीपी
एसीपी क्राइम वरुण कुमार दहिया ने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ सूत्रों के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि गुरुग्राम पुलिस कुछ समुदायों और लोगों को रोक रही है और उन्हें शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद में नहीं जाने दे रही है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की सभी खबरों का खंडन करते हैं। गुरुग्राम पुलिस सिर्फ यह सुनिश्चित कर रही है कि सुरक्षा व्यवस्था उचित हो। हम किसी को भी मस्जिदों में जाने से नहीं रोक रहे हैं।

MUST READ