पिता के अचानक निधन से सदमे में हार्दिक और क्रुणाल, विराट कोहली ने कहा -दिल टूट गया
आज भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांडया और उनके भाई क्रुणाल पर उस समय दुखों का पहाड़ आ टूटा जब उन्हें पता चला की उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। हार्दिक के पिता का आज अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिसके कारण उनका परिवार अब सदमे में है। आपको बता दें की हार्दिक के पिता हिमांशु पांडया किसी भी बड़ी बीमारी से नहीं जूझ रहे थे और परिवार के साथ अपने घरपर ही थे। इस दुःखद खबर के बाद बरोदा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी खेल रहे हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या बायो बबल छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए और अब वह इस टूर्नामेंट के अगले मैच भी नहीं खेलेंगे।
बडौदा क्रिकेट एसोसियेशन के सीईओ शिशिर ह्तांगडी ने इस बारे में एएनआई न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि, “ हां, क्रुणाल पांड्या ने पर्सनल घटना की वजह से टीम का बायो बब्ल छोड़ दिया है और वे घर के लिए रवाना हो चुके हैं.उन्होंने ये भी कहा -”यह एक व्यक्तिगत त्रासदी है और बड़ौदा क्रिकेट संघ हार्दिक और क्रुणाल के इस दुःख में साथ खड़ा है। बता दें की क्रुणाल ने सईद मुश्ताक ट्रॉफी के पहले मैच में उत्तराखंड के खिलाफ अपने बल्ले से 76 रन बनाए थे और साथ ही 4 विकेट भी निकाले थे। अब तक बरोदा की टीम अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही है। ऐसे में अपने कप्तान के बिना उनको अगले मैच खेलने पड़ेंगे।
हार्दिक के पिता के निधन के बारे में जानकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी काफी दुखी दिखे और उन्होंने ट्वीट करके अपना दुख भी व्यक्त किया जिसमें उन्होने लिखा – हार्दिक और क्रुणाल के पिता के देहांत के बारे में जानकर मेरा दिल टूट गया, मेरी 2 बार उनके पिता से बात हुई है और वह अच्छे इंसान थे और हमेशा खुश रहते थे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और दोनों भाइयों को भी हौसला दे। विराट के इलावा और भी क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर हार्दिक के पिता के निधन पर शौक जताया और कहा की इस मुश्किल समय में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
आपको बता दें की आईपीएल खेलने के बाद हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी वनडे सीरीज में मौका मिला था और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन भी दिखाया था लेकिन उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं मिला था और फिलहाल वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपना अभ्यास कर रहे है पर अब जो दुख भरी खबर उन्हें मिली है, उससे उनका मनोबल जरूर टूटेगा और इस सदमे से बाहर आने में नहीं समय लगेगा। 2 साल पहले जब हार्दिक और क्रुणाल ने अपने पिता को गाड़ी गिफ्ट की थी तो बताया था की जब वे बचपन में गरीबी से गुजर रहे थे तो उनके पिता ने उनको क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत बलिदान दिए थे और आज दोनों भाइयों को स्टार खिलाड़ी बनाने में उनके पिता का सबसे बड़ा योगदान है। हम आशा करते हैं की भगवान् इस मुश्किल समय में उनके परिवार का साथ दे और हार्दिक -क्रुणाल भी अपने अच्छे खेल से पाने पिता का नाम रोशन करते रहे।