गुजरात सूचना आयोग ने की बड़ी कार्यवाही , बार – बार आरटीआई लगाने वाले 9 लोगो को किया ब्लैकलिस्ट

गुजरात सूचना आयोग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए नौ लोगों के आरटीआई से सूचना मांगने पर पाबंदी लगा दी है।इन सभी पर बार – बार सूचना के अधिकार के तहत अर्जी दाखिल करके अधिकारियों का कथित उत्पीड़न कर रहे थे । आयोग ने आदेश दिया है कि इन लोगों के आवेदनों पर आगे से उत्तर नहीं दिया जाए ।

गुजरात में पिछले दो साल में सूचना आयोगों के आदेशों का विश्लेषण करने वाले एक गैर – सरकारी संगठन ने दावा किया कि पहली बार गुजरात में कुछ लोगों के सूचना मांगने पर हमेशा के लिए रोक लगा दी गयी है । आयोग ने कहा कि ये जो लोग सूचना के अधिकार के तहत ( आरटीआई ) आवेदन दाखिल करके अधिकारियों को परेशान कर रहे थे बार – बार आरटीआई कानून का इस्तेमाल कर रहे थे और दुर्भावनापूर्ण मंशा से सवाल पूछ रहे थे ।

महिती अधिकार गुजरात पहल नामक संगठन ने इन लोगों से संबंधित आदेशों का विश्लेषण किया था और उनका संकलन किया था । गुजरात सूचना आयोग ने इन नौ लोगों के अलावा आणंद जिले के पेटलाद कस्बे के रहने वाले हितेश पटेल पर पांच साल तक आरटीआई अर्जी दाखिल करने पर रोक लगा दी है और आरटीआई कानून का दुरुपयोग करने के मामले में उन पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है ।

MUST READ