CSK के खिलाफ इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है GT की टीम
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच आज आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस की टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। हम पूरी संभावित 11 बताएंगे जो आज पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दे सकती है। गुजरात टाइटंस की टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी।
सलामी बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस की अगर सलामी जोड़ी की बात की जाए तो टीम के पास काफी सारे विकल्प हैं। लेकिन अगर ओपनिंग बल्लेबाजी में कौन खेलता हुआ दिखाई दे सकता है इसकी बात करें तो शुभ्मन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2022 में टीम को कई मजबूत शुरुआत दी थी ऐसे में यह दो खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर
इसके अलावा अगर गुजरात टाइटंस की टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में टीम के पास केन विलियमसन जैसा खिलाड़ी है जो टीम को मिडिल ऑर्डर में स्टेबिलिटी देता हुआ दिखाई देगा। इसके अलावा नंबर चार पर कप्तान हार्दिक पंड्या खुद बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। पहले मुकाबले में डेविड मिलर टीम के पास मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में मैथ्यू वेड को पांचवें नंबर पर खिलाया जा सकता है। वही नंबर 6 पर धाकड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल तेवतिया खेलते हुए नजर आ सकते हैं तो सातवें नंबर पर राशिद खान खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस की टीम की अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, और शिवम मावी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।
कुछ इस तरह की हो सकती है गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभ्मन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या, (कप्तान) मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल