पेगासस मुद्दे में बढ़ीं सरकार की मुश्किलें,विपक्ष के बाद अब JDU सांसद ने भी कहा-मेरा फोन भी हुआ टैप

पेगासस जासूसी कांड को लेकर लगातार विपक्ष सरकार के ऊपर हमला कर रहा है तरह-तरह के आरोप लगा रहा है विपक्षी नेता सरकार के ऊपर जासूसी के आरोप मढ़ रहे हैं। यहां तक की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनका फोन टैप किया गया इसके साथ ही कई विपक्षी नेताओं ने अपने फोन टैप की जाने की बात कही थी। लेकिन अब फोन टेप किए जाने की बात विपक्षी नेताओ के साथ साथ खुद एनडीए के सहयोगी दल की ओर से ही की जाने लगी है। जिससे भाजपा की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं।

दरअसल एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड के द्वारा भी अब पेगासस जासूसी कांड को लेकर सरकार से जांच की मांग की जाने लगी है बिहार के मुख्यमंत्री नितेश कुमार ने पेगासस जासूसी कांड में जांच होने की बात कही है। पेगासस जासूसी कांड को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा कि इस मुद्दे की पूरी तौर पर जांच होनी चाहिए कौन और किस लिए फोन सुन रहा था या पता करके कार्रवाई करनी चाहिए यह गंभीर सवाल है मैंने पहले भी इस मुद्दे पर कहा है।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पेगासस मुद्दे पर जांच की मांग के बाद जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने जांच की बात सरकार के फायदे के लिए की है। केंद्रीय मंत्रियों की जांच की जा रही है इसलिए जांच करने में कोई गलत बात नहीं है हम NDA का विरोध नहीं कर रहे हैं मेरा फोन भी टैप हुआ है कई मंत्री भी यही कहेंगे।

विपक्ष के बाद अब अपने ही सहयोगी दल के द्वारा पेगासस जासूसी कांड को लेकर जांच की मांग के बाद सरकार का अगला कदम क्या होगा यह यह तो वक्त ही बताएगा बहरहाल जनता दल यूनाइटेड का विपक्षी स्वर को बल देना कहीं ना कहीं कमजोर होते गठबंधन की ओर इशारा कर रहा है।

MUST READ