शुभ दिन देश के लिए ऐतिहासिक पल.. पुराने संसद भवन से नए भवन में प्रवेश

दिल्ली में गणेश चतुर्थी के शुभ दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य सांसद ने नए संसद भवन में प्रवेश किया। आज पुराने संसद भवन और सेंट्रल हॉल में हुए कार्यक्रम के बाद सांसद संविधान की कॉपी लेकर चले। इस दौरान राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्षी दलों के सांसद भी साथ रहे। आज ही संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा। यह भी एक ऐतिहासिक पल होगा, जब यह बिल संसद से पास होगा।

MUST READ