गैंगरेप मामले में गोवा के सीएम का विवादित बयान कहा-जब 14 साल की लड़की बीच पर…
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपने विवादित बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। प्रमोद सावंत के इस बयान को लेकर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान को शर्मनाक बताया है। दरअसल गोवा में हाल ही में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी जिसको लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को विधानसभा में प्रतिक्रिया दी इस दौरान घटना को लेकर उन्होंने जो बयान दिए विपक्ष ने उनके बयान को शर्मनाक बताया।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जब 14 साल की लड़की बीच पर रात बिताती है तो माता-पिता को भी आत्म निरीक्षण करना होता है उन्हें भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए ।उन्होंने कहा कि माता-पिता को इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि उनके बच्चे अंधेरा होने के बाद रात में समुद्र तटों पर क्यों घूमते हैं। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि ‘ 10 बच्चे बीच पर पार्टी करने जाते हैं 10 में से 6 घर लौटते हैं बचे हुए 2 लड़के और लड़कियां पूरी रात बीच पर ही रुकते हैं जब 14 साल की लड़की बीच पर रात बिताती है तो माता-पिता को भी आत्म निरीक्षण करना होता है।
बता दें कि गोवा में 24 जुलाई की रात को दक्षिण गोवा के कोलवा बीच पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद विपक्ष ने गोवा में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए थे जिसके बाद विधानसभा में विपक्षी विधायक को को जवाब देते वक्त सीएम प्रमोद सावंत ने यह विवादित बयान दिया।