इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ईशांत के स्थान पर इस गेंदबाज को मौका देना इशांत शर्मा के साथ होगी ज्यादती, जानिए वजह

Liberal Sports Desk :भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने की तैयारी पर है। जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से शुरू होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिलने वाला है और कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि चेतेश्वर पुजारा को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाला जा सकता हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इशांत शर्मा के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देना क्यों ईशांत शर्मा के साथ ज्यादती होगी।

इंग्लैंड में भारत के अब तक सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं इशांत शर्मा

अगर इंग्लैंड की सरजमी पर भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज व सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में यदि किसी खिलाड़ी का नाम जहन में आता है तो वह है ईशांत शर्मा। टेस्ट सीरीज में ऐसी अटकलें व प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है कि ईशांत शर्मा के स्थान पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन सबसे पहले इस बात पर गौर करते हैं कि इशांत शर्मा जो खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर और इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज है उसके स्थान पर मोहम्मद सिराज को शामिल करने कि प्रतिक्रियाएं क्यों आ रही है।यदि मोहम्मद सिराज को शामिल ही करना है तो फिर जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया जाए इशांत शर्मा जो कि भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं।भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज है जो कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई भी करेंगे लेकिन उनके स्थान पर सवालिया निशान बना दिया गया है।

यह पहला मौका नहीं है जब किसी एक ऐसे गेंदबाज को टीम मैनेजमेंट व कप्तान निशाना बनाने की सोच रहे हैं जिसने अब तक भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। यदि जसप्रीत बुमराह के पिछले कुछ समय के प्रदर्शन की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह अब तक भारत के असफल गेंदबाज बनकर साबित हुए हैं।वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की गेंदबाजी से हार की वजह भी बने थे। उन्होंने दोनों इनिंग में एक भी विकेट नहीं निकाला था यदि वर्ल्ड चैंपियनशिप में इशांत शर्मा की गेंदबाजी की बात की जाए तो इशांत शर्मा ने 3 विकेट हासिल की थी जिसमें कप्तान केन विलियमसन का विकेट भी शामिल था।

जसप्रीत बुमराह की जगह मिलना चाहिए मोहम्मद सिराज को मौका

भारतीय टीम मैनेजमेंट व कप्तान यदि मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना ही चाहते हैं तो क्यों ना उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जाए।पहला टेस्ट होगा और ऐसे में भारतीय टीम एक ऐसे गेंदबाज को शामिल नहीं करना चाहेगी जो पहले से ही अपनी फार्म से जूझता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय टीम जो शुरुआत चाहती है वह उन्हें नहीं मिल पाएगी।और यदि इशांत शर्मा को भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन से बाहर करती है तो ऐसे में उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस लिहाज से क्योंकि इशांत शर्मा भारतीय टीम में इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंद को स्विंग कराते हैं। हालांकि मोहम्मद शमी भी सीम बॉलर हैं लेकिन इशांत शर्मा को इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहतर गेंदबाजी करने का खासा अनुभव है। ऐसे में इशांत शर्मा को टीम में होना बहुत ही जरूरी है।

MUST READ