गंभीर ने बताया यह बल्लेबाज IPL में 40 गेंदों में लगा सकता हैं शतक
Liberal Sports Desk : आईपीएल में बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अपना दमखम दिखाते नजर आते हैं। आईपीएल के इतिहास में अभी तक कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिसने बेहद कम गेंदों में शतक जड़ दिया है उनमें यूसुफ पठान का नाम सबसे पहले आता है जिन्होंने 37 गेंदों में 2010 में आईपीएल में शतक जड़ा था लेकिन अब गौतम गंभीर ने यह बयान दिया है कि केएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो 40 गेंदों में शतक लगाने का माद्दा रखते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा कि ” अगर किसी बल्लेबाज के पास तेज गति व अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने की क्षमता नहीं है तो उसे एंकर का रोल प्ले करना होता है। लेकिन केएल राहुल के पास वह काबिलियत है कि वह 40 गेंदों में भी शतक ठोक सकते हैं और आप ऐसा क्यों नहीं चाहेंगे कि केएल राहुल ऐसा करें। केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ भी 2020 आईपीएल में 62 गेंदों में शतक जड़ दिया था और 132 रन बनाए थे केएल राहुल 2021 के आईपीएल के प्रथम चरण में भी शानदार लय में थे।
गंभीर का कहना है कि केएल राहुल का अभी तक बेस्ट हमने नहीं देखा है। उनका बेस्ट प्रदर्शन तो अभी आना बाकी है गौतम गंभीर का कहना है कि केएल राहुल एक ऐसा सीजन खेल सकते हैं जो कभी विराट कोहली ने खेला था। राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक सीजन में बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ दो तीन शतक लगा सकते हैं।